रातो 11-11:30 का समय है, बीजली चमकती है भारी बारिश है,
आपका 20-22-25 वर्ष का पुत्र दोस्तो के साथ night out करने, गाडी लेकर गया है, अभी तक आया नही है ...
आपके पुत्र का फोन आता है, घर से लगभग 10 कीमी की दुरी पर हाईवे पर, सभी दोस्तो को उनके घर उतार देने के बाद... अचानक गाडी बंध हो गई है.... वो अकेला है....
अब आप रात को चैन से सो पायेंगे? ....
अब आप कल्पना करे.... ऐसे परिवार की.... जिनका आपके बेटे की उम्र का बेटा जो गत 5-6 महिने से घर नही आ पाया है। कारण उसे नोकरी मे से छुट्टी नही मिल पाती है।
वो नौकरी करता है इस लिए आपका पुत्र नाईट आउट करने बाहर जा सकता है।
वो 15-17 किलो का बोझ उठाकर दिन रात देखे बीना..... कश्मीर मे पत्थर खाता है.... इसी लिए आप पिकनिक कर पाते है.....
वो बेटा माईनस शून्य तापमान मे कारगिल मे पेट्रोलिंग करता है तो आप रात मे घरमे बैठकर टाईम पास करने वोट्स एन पर दुनिया भर की तेरी मेरी कर सकते हो....
आपके बेटे का फोन आया गाडी बीगड गई है... तो आपकी एक दो घंटे की नींद बीगड गई ....
कल्पना करे उस परिवार की जे सोता नही है.... महिनो से जब से उनका बेटा फौज की नौकरी मे लगा है....
कल्पना करो उस दृश्य की.....
जब 5 साल का बेटा 30 वर्ष के पिता की चिता को आग देता है....
एक 55 वर्ष के पिता अपने 30 वर्ष के बेटे की अर्थी को कंधा देते है.....
क्या... हमारी संवेदनशीलता मर चुकी है ?
देश .... राष्ट्र के लिए अभिमान, आजादी ये सभी शब्द मात्र शब्द बनकर रह गये है ?
पांच वर्ष मे एकबार समय मिले तो वोट देने के अलावा सोशल मिडिया पर कोपी पेस्ट करने के शिवा हमने और क्या किया ?
भ्रष्टाचार की बाते करने के अलावा हमने 50% भी सही टेक्श भरा ? या फिर इधर उधर की सेटीन्ग की और बचा लिया ?
ट्राफिक सिग्नल के पास हवलदार खडा हो तो.... ना होने पर हम कभी रूके ?
ट्रेन मे बीना टिकट पकडे जाने पर पेनल्टी भरी या TC को पटा लिया?
पराये देशो की स्वच्छता सफाई की भरपुर बाते की...
पर खुद का कचरा कभी उठाया है ?
वो हक जो राष्ट्र से हमे मिला है उसके प्रति अपने फर्ज अदा कया ?
अहिंसा के लिए बडा भोग दिया लेकिन हम अहिंसक रह पाये.... ? वो किसके कारण.... थोडा सोचो....
ईजरायल और अमरीका की बाते की...
वहा प्रत्येक नागरिक को कम से कम दो वर्ष राष्ट्र सेवा हेतु फौज मे देने पडते है... कम्पल्सरी।
हमने यहां अपने आपको सक्षम करने के लिए भी ज्युडो, कराटे शीखने का प्रयत्न किया ?
सरकार मतलब 66 वर्ष का वृध्द ... जिसने वर्षो से कोई छुट्टी नही ली है, जो आज भी 24×7×14 घंटे अपने से जो सर्वोत्तम हो शके वो राष्ट्र के लिए करता है।
उसकी 56 की छाती की चर्चा छोडो अपनी छाती को 42 की तो बनाओ !!
एक सुंदर वाक्य है....
Dont say..what the nation can do for u...
Think what u can do for your nation...
आपका 20-22-25 वर्ष का पुत्र दोस्तो के साथ night out करने, गाडी लेकर गया है, अभी तक आया नही है ...
आपके पुत्र का फोन आता है, घर से लगभग 10 कीमी की दुरी पर हाईवे पर, सभी दोस्तो को उनके घर उतार देने के बाद... अचानक गाडी बंध हो गई है.... वो अकेला है....
अब आप रात को चैन से सो पायेंगे? ....
अब आप कल्पना करे.... ऐसे परिवार की.... जिनका आपके बेटे की उम्र का बेटा जो गत 5-6 महिने से घर नही आ पाया है। कारण उसे नोकरी मे से छुट्टी नही मिल पाती है।
वो नौकरी करता है इस लिए आपका पुत्र नाईट आउट करने बाहर जा सकता है।
वो 15-17 किलो का बोझ उठाकर दिन रात देखे बीना..... कश्मीर मे पत्थर खाता है.... इसी लिए आप पिकनिक कर पाते है.....
वो बेटा माईनस शून्य तापमान मे कारगिल मे पेट्रोलिंग करता है तो आप रात मे घरमे बैठकर टाईम पास करने वोट्स एन पर दुनिया भर की तेरी मेरी कर सकते हो....
आपके बेटे का फोन आया गाडी बीगड गई है... तो आपकी एक दो घंटे की नींद बीगड गई ....
कल्पना करे उस परिवार की जे सोता नही है.... महिनो से जब से उनका बेटा फौज की नौकरी मे लगा है....
कल्पना करो उस दृश्य की.....
जब 5 साल का बेटा 30 वर्ष के पिता की चिता को आग देता है....
एक 55 वर्ष के पिता अपने 30 वर्ष के बेटे की अर्थी को कंधा देते है.....
क्या... हमारी संवेदनशीलता मर चुकी है ?
देश .... राष्ट्र के लिए अभिमान, आजादी ये सभी शब्द मात्र शब्द बनकर रह गये है ?
पांच वर्ष मे एकबार समय मिले तो वोट देने के अलावा सोशल मिडिया पर कोपी पेस्ट करने के शिवा हमने और क्या किया ?
भ्रष्टाचार की बाते करने के अलावा हमने 50% भी सही टेक्श भरा ? या फिर इधर उधर की सेटीन्ग की और बचा लिया ?
ट्राफिक सिग्नल के पास हवलदार खडा हो तो.... ना होने पर हम कभी रूके ?
ट्रेन मे बीना टिकट पकडे जाने पर पेनल्टी भरी या TC को पटा लिया?
पराये देशो की स्वच्छता सफाई की भरपुर बाते की...
पर खुद का कचरा कभी उठाया है ?
वो हक जो राष्ट्र से हमे मिला है उसके प्रति अपने फर्ज अदा कया ?
अहिंसा के लिए बडा भोग दिया लेकिन हम अहिंसक रह पाये.... ? वो किसके कारण.... थोडा सोचो....
ईजरायल और अमरीका की बाते की...
वहा प्रत्येक नागरिक को कम से कम दो वर्ष राष्ट्र सेवा हेतु फौज मे देने पडते है... कम्पल्सरी।
हमने यहां अपने आपको सक्षम करने के लिए भी ज्युडो, कराटे शीखने का प्रयत्न किया ?
सरकार मतलब 66 वर्ष का वृध्द ... जिसने वर्षो से कोई छुट्टी नही ली है, जो आज भी 24×7×14 घंटे अपने से जो सर्वोत्तम हो शके वो राष्ट्र के लिए करता है।
उसकी 56 की छाती की चर्चा छोडो अपनी छाती को 42 की तो बनाओ !!
एक सुंदर वाक्य है....
Dont say..what the nation can do for u...
Think what u can do for your nation...
Amazing information and this is really wonderful site.
ReplyDeleteWBSSC Group D Answer Key 2017
Karnataka Bank Clerk Answer Key 2017
West Bengal board Madhyamik result 2017
Odisha 10th result 2017
MAT important date 2017
CGPSC State Service Prelims Answer Key 2017
IIT JAM Result 2017
JSLPS CC Exam Answer key 2017
Logan movie Trailer 2