आज के अखबारो मे पढा भाजपा युवा मोर्चा दमण ने सरकारी महाविद्यालय दमण मे अंग दान (ऑर्गन डोनेशन) को लेकर एक सेमिनार किया। यह प्रशंसनीय कार्य है।
आशा करता हूँ की दमण मे कुछ समय पहले रक्त दान के लिए राजी होनेवालो ने रक्तदान नही सिर्फ रक्तदान के लिए राजी हूँ ऐसा पंजीकरण करवाने के कार्यक्रम ने एक रेकॉर्ड बनाया था, उसकी तरहा कोई संस्था ऊधमपुर के संकल्प के साथ पंजीकरण कराने वालो के लिए भी एक कार्यक्रम रखे और उसका भी रेकॉर्ड बने।
नही जानता कल के सेमिनार मे वक्ताओ ने क्या कहा, पर अफसोस एक बात का जरूर है के हम अपने आप से कुछ नही सोचते या अमल मे लाते। अंगदान के लिए माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने अपने भाषण मे कहा और सब चल पडे। यही बात मैने दमण मे रक्तदान पंजीकरण के लिए रेकॉर्ड बनाने के लिए लोगो से आह्वान किया जा रहा था उस समय ईसी दमण वोईस गृप के माध्यम से लिखा था कि दमण मे अंगदान जागृत के लिए भी काम होना चाहिए। तब मेरी बात को डो. बीजल कापडीया और डो. मयुर मोडासीया ने प्रतिउत्तर मे बताया था यह बडा नेक कार्य होगा इसमे हमसे हर मुमकिन सहाय हम प्रदान करेगे।
ऐसा क्यों? हमेशा ऐसा क्यों ?
उचित जवाब की अपेक्षा है।
आशा करता हूँ की दमण मे कुछ समय पहले रक्त दान के लिए राजी होनेवालो ने रक्तदान नही सिर्फ रक्तदान के लिए राजी हूँ ऐसा पंजीकरण करवाने के कार्यक्रम ने एक रेकॉर्ड बनाया था, उसकी तरहा कोई संस्था ऊधमपुर के संकल्प के साथ पंजीकरण कराने वालो के लिए भी एक कार्यक्रम रखे और उसका भी रेकॉर्ड बने।
नही जानता कल के सेमिनार मे वक्ताओ ने क्या कहा, पर अफसोस एक बात का जरूर है के हम अपने आप से कुछ नही सोचते या अमल मे लाते। अंगदान के लिए माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने अपने भाषण मे कहा और सब चल पडे। यही बात मैने दमण मे रक्तदान पंजीकरण के लिए रेकॉर्ड बनाने के लिए लोगो से आह्वान किया जा रहा था उस समय ईसी दमण वोईस गृप के माध्यम से लिखा था कि दमण मे अंगदान जागृत के लिए भी काम होना चाहिए। तब मेरी बात को डो. बीजल कापडीया और डो. मयुर मोडासीया ने प्रतिउत्तर मे बताया था यह बडा नेक कार्य होगा इसमे हमसे हर मुमकिन सहाय हम प्रदान करेगे।
ऐसा क्यों? हमेशा ऐसा क्यों ?
उचित जवाब की अपेक्षा है।
No comments:
Post a Comment