Monday, June 27, 2016

मित्रो नमस्कार
दमण मे लगता है दमण पुलिस बाकी कार्यो मे अति व्यस्त हो गई है कारण कितने लंबे समय से दुपहिया (टु व्हीलर) चालक को बिना हेलमेट के पकडते या रोक कर चालान करते नही देखा ना सुना है।
दमणवासीओ अगर फिर से यह कार्य पुलिस जोर से शुरू कर दे तो जिनके पास हेलमेट नही है उनके लिए एक स्टान्डर्ड हेलमेट खरीदने के लिए वापी जानेके अलावा कोई दुसरा उपाय नही है। कितनी बडी विडंबना है दमण की अनेक प्रकार, ब्रान्ड की हर छोटी बडी वस्तु दमण मे मिल जाये लेकिन सबसे महत्वपूर्ण हेलमेट के लिए एक भी दुकान दमण मे नही।
अगर दमण पुलिस कल को हेलमेट बिना पकडना शुरू कर दे तो उनको चालान करने बजाय एक नया हेलमेट वहां स्थल पर दे कर उनसे बिल देकर पैसे वसु करले। (यहां सरकार किसी हेलमेट की दुकान वाले के साथ सरकारी नियमो से व्यवस्था कर ले) और जितनी भी बार वो बिना हेलमेट पकडा जाये हर बार एक नई हेलमेट देदे। वो बेचारा न चाहते हुए भी हेलमेट पहनने की आदत डाल देगा।
ये सिर्फ मेरे मन का तर्क है कितनी हद तक लागु किया जाये ये सोचने वाली बात है। आप इस बात पर अपना सुझाव दे सकते है।

No comments:

Post a Comment