तीन आदते जिन्होंने हम भारतीयों को सबसे ज्यादा नुकसान किया:
- सिर्फ पैसा अर्जित करने वाली "शिक्षा" को "ज्ञान" समझकर अपने धर्म, संस्कृति, सभ्यता, इतिहास और महापुरुषों से दूरी
- "शिक्षा" से अर्जित "सीमित जानकारी" से पैदा हुए अहम् के कारण, आज की "वास्तविकता" को मानने से इनकार
- "चिंतन और मनन" का पूर्णतः त्याग - "चिंतन और मनन" ही हमें अपने स्वं से जोड़ता है और मन को शांति और संतोष प्रदान करता है
और यही कारण है कि आज अधिकाँश लोग अपनी जिम्मेदारियों (Responsibilities) से कहीं अधिक अधिकारों (Rights) कि बातें करते है.
-- हमारी सुरक्षा राष्ट्र और समाज की सुरक्षा में निहित है.
No comments:
Post a Comment