एक
दिन एक स्त्री ने तीन संतों को अपने घर के सामने देखा। वह उन्हें जानती
नहीं थी। स्त्री ने कहा – कृपया भीतर आइये और भोजन करिए। संत बोले – हम सब
किसी भी घर में एक साथ नहीं जाते। पर क्यों? – औरत ने पूछा। उनमें से एक
संत ने कहा – मेरा नाम धन है फ़िर दूसरे संतों की ओर इशारा कर के कहा – इन
दोनों के नाम सफलता और प्रेम हैं। हममें से कोई एक ही भीतर आ सकता है। आप
घर के अन्य सदस्यों से मिलकर तय कर लें कि भीतर
किसे निमंत्रित करना है। स्त्री ने भीतर जाकर अपने पति को यह सब बताया।
उसका पति बहुत प्रसन्न हो गया और बोला – यदि ऐसा है तो हमें धन को आमंत्रित
करना चाहिए। हमारा घर खुशियों से भर जाएगा। लेकिन उसकी पत्नी ने कहा –
मुझे लगता है कि हमें सफलता को आमंत्रित करना चाहिए। उनकी बेटी दूसरे कमरे
से यह सब सुन रही थी। वह उनके पास आई और बोली – मुझे लगता है कि हमें प्रेम
को आमंत्रित करना चाहिए। प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं हैं। तुम ठीक कहती
हो, हमें प्रेम को ही बुलाना चाहिए – उसके माता-पिता ने कहा। स्त्री घर के
बाहर गई और उसने संतों से पूछा – आप में से जिनका नाम प्रेम है वे कृपया घर
में प्रवेश कर भोजन गृहण करें। प्रेम घर की ओर बढ़ चले। बाकी के दो संत भी
उनके पीछे चलने लगे। स्त्री ने आश्चर्य से उन दोनों से पूछा – मैंने तो
सिर्फ़ प्रेम को आमंत्रित किया था। आप लोग भीतर क्यों जा रहे हैं? उनमें से
एक ने कहा – यदि आपने धन और सफलता में से किसी एक को आमंत्रित किया होता
तो केवल वही भीतर जाता। आपने प्रेम को आमंत्रित किया है। प्रेम कभी अकेला
नहीं जाता। प्रेम जहाँ-जहाँ जाता है, धन और सफलता उसके पीछे जाते है
haan - sach hai | aabhaar |
ReplyDeleteparantu prem ko "dhan/ safalta" ke saath ke laalach me aamantrit n kiya jaaye, tab.
nahi to teenon hi chale jaayenge |
( please remove word verification for comments)